इन तस्वीरों में बिजय बिलकुल अलग दिख रहे हैं। क्लीनशेव रहने वाले विजय ने लंबी दाढ़ी और मूंछ रख ली है। 17 साल बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में वापसी की है। इस बार उन्होंने छोटे पर्दे से वापसी की है। विजय टीवी सीरियल ‘सिया के राम’ में नजर आए थे। इस सीरियल में वह जनक की भूमिका में नजर आए हैं।