किसी भी व्यक्ति के लिए समय हमेशा एक सा नहीं रहता। चाहे वह कोई आम आदमी हो या फिर कोई सेलेब्रिटी। आज कोई बहुत अच्छा कर रहा है तो कल उसका नाम गुमनामी में खो भी सकता है। हालांकि यह जरूरी नहीं कि हर किसी के साथ ऐसा ही हो। कुछ लोग तो हमेशा सफलतओं के शिखर पर ही रहते हैं। आपको बता दें कि कुछ लोग बॉलीवुड में ऐसे भी थे जिन्होंने एक-दो फिल्मों में तो कमाल किया लेकिन बाद में उनका जलवा ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया। हम ऐसे ही एक कलाकार की बात करेंगे। इस अभिनेता ने अपने टाइम में अपनी कलाकारी से बहुत नाम कमाया लेकिन समय और परिस्थितियां ऐसी बनीं कि वह कब अचानक से गुम हो गया किसी को पता ही नहीं चला। हम आपको जिस स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम है बिजय आनंद। 
बिजय आनंद को साल 1998 की सुपरहिट फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में देखा गया था। इस फिल्म में वह काजोल के मंगेतर के रूप में नजर आए थे। उन्होंने काजोल के साथ अपने रोमांस से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
इस फिल्म में काजोल और अजय देवगन के अलावा बिजय आनंद का भी एक अहम रोल था। इस फिल्म के बाद बिजय आनंद अचानक से फिल्मों से कहीं गायब ही हो गए थे। हालांकि इतने सालों बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
बिजय आनंद ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों से उन्होंने लोगों को हैरान कर दिया है। इन तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल है। कोई भी इन तस्वीरों को देखकर यह नहीं कहेगा कि यह वही चॉकलेटी ब्वॉय है जिसने काजोल के साथ रोमांस किया था और उनसे शादी करना चाहते थे।
इन तस्वीरों में बिजय बिलकुल अलग दिख रहे हैं। क्लीनशेव रहने वाले विजय ने लंबी दाढ़ी और मूंछ रख ली है। 17 साल बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में वापसी की है। इस बार उन्होंने छोटे पर्दे से वापसी की है। विजय टीवी सीरियल ‘सिया के राम’ में नजर आए थे। इस सीरियल में वह जनक की भूमिका में नजर आए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal