कबीर सिंह की आलोचना पर बोले शाहिद कपूर, संजू में 300 महिलाओं के साथ सोने की बात करना ठीक?

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है, लेकिन फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की काफी सराहना की जा रही है, लेकिन कबीर सिंह के किरदार पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज की है। फिल्म रिलीज होने के एक महीने बाद अब कबीर सिंह की भूमिका अदा करने वाले शाहिद कपूर ने अपने किरदार को लेकर चुप्पी तोड़ी है और इसकी बॉलीवुड फिल्म ‘संजू’ से तुलना की है।

हाल ही में शाहिद कपूर ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में कबीर सिंह के किरदार की हो रही आलोचना का जवाब दिया। शाहिद कपूर ने कहा कि फिल्में एक किरदार की कहानी देखने के लिए होती हैं और किरदार अच्छा या बुरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कबीर सिंह में कमियां थीं, लेकिन उसके किरदार की यही खासियत थी और उसका किरदार ही फिल्म की कहानी का हिस्सा था।

https://www.instagram.com/p/BzLEhdCnWUE/?utm_source=ig_web_copy_link

शाहिद कपूर ने कहा, ‘ऐसी कई फिल्में आई जिसमें इस तरह के कैरेक्टर रहे हैं, लेकिन किसी ने उस पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि फिल्म संजू में एक सीन है, जब एक आदमी अपनी पत्नी के सामने बैठा है और कहता है कि वह 300 महिलाओं के साथ सो चुका है। उसे किसी ने पिक नहीं किया।’ इस पहले भी उन्होंने कबीर सिंह को सिर्फ एक किरदार के रूप में देखने के लिए कहा था।

संजू से तुलना करने से पहले शाहिद ने कहा था, ‘ये काफी गलत चीज है कि अगर यही किरदार लोग हॉलीवुड फिल्मों को देखते हैं तो उसकी खूब तारीफ होती है, उसे बहादुर बताया जाता, लेकिन यही अगर बॉलीवुड फिल्म में दिखा तो उसकी आलोचना हो रही है।’ कियारा को थप्पड़ मारने वाले सीन पर शाहिद ने कहा, अगर कबीर सिंह, प्रीति को थप्पड़ नहीं मारता, तो बाकी सब जो उसने फिल्म में किया वो सही होता क्या? क्योंकि उसने लड़की को थप्पड़ मारा इसलिए लोग उसकी अलोचना कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BzATtaVHLWR/?utm_source=ig_web_copy_link

21 जून 2019 को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर के अबतक के करियर की एक ऐसी फिल्म रही है जिसकी जितनी तारिफ हुई उतनी ही आलोचना हुई। जहां एक तरफ फिल्म ने 271 करोड़ की कमाई के साथ कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म में शाहिद के कैरेक्टर पर भी सवाल खड़े हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com