कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ से लगभग 8 महीने बाद छोटे पर्दे पर वापसी की लेकिन उनके इस शो के पहले एपिसोड को दर्शकों द्वारा कुछ खास पसंद नहीं किया गया. इस बार कपिल एक गेम शो लेकर आए हैं लेकिन उनके इस गेम शो से उनके फैन्स काफी नाराज हुए हैं. हालांकि, शो में कपिल अपने पुराने अंदाज में ही नजर आए लेकिन जिस तरह के कपिल के फैन्स पुराने शो को मिस कर रहे हैं उसी तरह कपिल शर्मा भी अपनी पुरानी टीम को काफी मिस कर रहे हैं.
कपिल के पुराने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ दोनों में ही उनके साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, चंदन प्रभावकर, अली असगर और सुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने काम किया है लेकिन कपिल के नए शो में उनके साथ केवल चंदन प्रभाकर, कीकू शादरा और सिद्धु ही नजर आए. इस वजह से कपिल ने भी अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए अपना दर्द बयां किया. कपिल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि वह भी अपनी टीम को काफी मिस कर रहे हैं.