कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। वह रियलिटी शो ‘ओएमजी ये मेरा इंडिया’ के चौथे सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। इसका प्रसारण हिस्ट्री टीवी पर होगा।
अपने इस शो के बारे में कृष्णा ने कहा, ‘यह मेरे करियर के सफल शोज में से है। हर शूट के दौरान मुझे भारत के बारे में नई बात पता चलती है जिसे जानकर मैं मंत्रमुग्ध हो जाता हूं।’ एक्टर ने कहा, ‘यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे देश से जुड़े अनकहे किस्से प्रस्तुत करने का मौका मिला।’
‘ओएमजी ये मेरा इंडिया’ के प्रोड्यूजर अविनाश कौल ने कहा, ‘हमारे लिए यह ताज्जुब की बात नहीं कि शो सफल रहा। हम इस फ्रैंचाइज को बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। हम अच्छा कंटेट तैयार करने का काम जारी रखेंगे।’
गौरतलब है कि कृष्णा अभिषेक का कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ हाल ही में बंद हुआ है। उनके प्रतिद्वंद्वी कपिल शर्मा भी टीवी पर नए कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा’ के साथ कमबैक करने जा रहे हैं। कृष्णा अभिषेक ने कहा है कि अगर कपिल उन्हें अपने नए शो में बुलाएंगे तो वह जरूर उसका हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं कपिल के लिए खुश हूं और उनके नए शो का इंतजार कर रहा हूं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal