कपिल शर्मा पिछले काफी समय से टीवी का जाना पहचाना चेहरा बने हुए हैं। अपनी कॉमेडी के जरिए से उन्होंने न सिर्फ देश में ही, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना ली है। कपिल शर्मा की पत्नी ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। इसके बाद से कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ काफी खुश हैं।
हाल ही में कपिल शर्मा को ये पता चला कि जिस डॉक्टर ने गिन्नी के पहले बच्चे की डिलीवरी कराई थी, उसी ने करीना कपूर के बेटे तैमूर की डिलीवरी में भी मदद की थी। इसके बाद कपिल शर्मा और अधिक खुश हो गए।
गुड न्यूज की टीम जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी आदि शामिल थे, वे कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। जैसी ही करीना कपूर शो में आईं, कपिल ने उनकी प्रशंसा करनी शुरू कर दी। इसके बाद करीना ने कपिल की बेटी के लिए बधाई दी और कहा कि छोटी सी, प्यारी सी, नन्हीं सी, लवली लवली बेटी आई है आपके घर में। लक्ष्मी आई है आपके घर में यार।
इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा कि आपको पता है कि डॉक्टर भी वही ही हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे जब पता चला, लोगों ने बताया कि तैमूर भी यहीं हुए थे। मैंने कहा कि ओए होए, मुझे तो मजा आ गया।’