अपने शो और प्रोजेक्ट्स के प्रचार के लिए वर्तमान में कलाकार अलग-अलग तरकीबें अपनाते हैं। कामेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया था कि वह अपना घर बदलने जा रहे हैं। हालांकि, कपिल की वास्तविकता में अपना घर बदलने की कोई योजना नहीं है, बल्कि यह बात उन्होंने अपने नए शो के प्रचार को लेकर कही थी।
ये कलाकार भी होंगे कपिल के साथ
दरअसल, कपिल डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना नया शो ला रहे है। मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए शो का पहला प्रोमो साझा किया। इसमें वह कहते हैं कि घर बदला है परिवार नहीं। खास बात यह है कि उनके नए में भी उनके पुराने शो से जुड़े कलाकार कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरण सिंह भी होंगे। हालांकि, निर्माताओं का दावा है कि यह उनके पुराने शो द कपिल शर्मा शो से अलग होगा।
कपिल शर्मा शो का अगले सीजन आने में हो सकती है देरी
कपिल के नए शो को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया, कंटेंट की वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल का कहना है, ‘कपिल की कलात्मक विरासत और कामेडी ने उन्हें इतने वर्षों में घर-घर तक पहुंचा दिया है। हमें उनके साथ काम करने और उनके साथियों के साथ नेटफ्लिक्स पर एक बिल्कुल नया शो लाने पर बहुत गर्व है। कपिल अब अपने नए पते से दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।’ कपिल के करीबी सूत्रों के अनुसार, कपिल से इस नए शो से द कपिल शर्मा शो का अगला सीजन आने में देरी हो सकती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
