कपल्स के लिए परफैक्ट है ये 5 लग्जरी होटल, इनकी खासियत जानकर चौंक जायेंगे आप

दुनिया बहुत बड़ी हैं जिसमें देश-विदेश में ऐसी कई चीजें स्थित हैं जिनके बारे में हमें पता तक नहीं हैं। सभी को इच्छा होती है कि इनको देखा जाए आयर इनका लुत्फ़ उठाया जाए। कुछ ऐसा ही हैं लग्जरी होटल्स के साथ, जो कि देश-विदेश में कई स्थित हैं। जिनका दीदार करने और उनमें ठहरने की इच्छा होती हैं। आज हम आपको देश-विदेश के ऐसे ही कुछ लग्जरी होटल्स के बारे ने बताने जा रहे हैं जो कपल्स के लिए परफैक्ट है और अपनी खासियत के लिए जाने जाते हैं। तो आइये जानते हैं इन होटल्स के बारे में।

* Cheval Blanc Randheli

मालदीव का यह होटल असल में कई विला का एक समूह है, जहां प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाता है। इस होटल के हर विला के साथ एक प्राइवेट 41ft का स्वीमिंग पूल है। सभी विला को एंटिक आर्ट वर्क से सजाया गया है जो लोगों को खूब इम्प्रैस करता है।

* George V Hotel

कपल्स और रोमांट की बात हो और पेरिस का नाम न आए, ऐसा तो कभी नहीं हो सकता। पेरिस के George V होटल में फ्लोरल डेकोरेशन को दुनियाभर पॉपुलर है। वहीं होटल के हर हिस्से में महकते खूबसूरत फूलों दिन रोमांटिक बन जाता है। रात के वक्त खास तौर पर कैंडल लाइट का इंतजाम किया जाता है।

Grand Hotel Timeo

इटली के सिसिली में स्थित यह होटल अंदर से जितना खूबसूरत है उससे कई गुणा लग्जरी है इसका परिवेश द्वार है। होटल के पीछे पीछे ग्रीक ओपन थिएटर और सामने नीला पानी व चारों ओर हरियाली रोमांटिक माहौल बना देती है।

Iso-Syöte Hotel 

फिनलैंड के इस होटल की खासियत है कि सफेद चादर की परतें और शीशे के कमरे में रात को चांद की रोशनी के ठीक नीचे होने का अहसास दिलाती है। यहां हर कमरे के साथ प्राइवेट फायर प्लेस है, जो सर्द रात में गर्माहट का एहसास दिलाती है।

* Nkwichi Lodge 

मोजांबिक में मालावी झील के किनारे बसे इस होटल कपल्स के लिए काफी परफैक्ट है। एक द्वीप पर बसे इस होटल में पानी से घिरे चट्टान प्राइवेट लॉज के रूप में बदल चुके है। मेन लॉज तक बोट से जाना होता है। यहां आपको खुले आसमान के नीचे बिस्तर से लेकर खाने के लिए टेबल तक मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com