कन्याकुमारी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगे बीजेपी नेता पॉन राधाकृष्णन

तमिलनाडु के कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने पॉन राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है. राधाकृष्णन साल 1996 और 2014 में इस सीट से जीते भी हैं.

हालांकि साल 2019 लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस के उम्मीदवार एच वसंतकुमार से हार गए थे. कांग्रेस के सांसद वसंतकुमार की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी जिसके बाद अब इस  सीट पर फिर से चुनाव कराए जा रहे हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच यह फैसला किया गया कि यह सीट इस लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के हिस्से में रहेगी. अब राधाकृष्णन इस सीट से एनडीए उम्मीदवार हैं.

बता दें कि बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. बीजेपी, तमिलनाडु की 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एआईएडीएमके और बीजेपी में गठबंधन को लेकर हुए समझौते पर दोनों ही दलों की ओर से दो-दो नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं.

बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन और प्रदेश प्रभारी सीटी रवि ने हस्ताक्षर किए हैं. दोनों दलों के बीच हुए समझौते के मुताबिक कन्याकुमारी लोकसभा सीट को एआईएडीएमके ने बीजेपी के लिए छोड़ दिया है.

गौरतलब है कि 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु भी शामिल है. तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनावों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com