Plate with fresh cut fruits on table, closeup

कटे फलो को सड़ने से बचाने के लिए अपनाये ये टिप्स

शरीर में सभी पोषक तत्व मिलते रहे इसके लिए खाना खाने के साथ जरुरी होता है फलो  फलो का सेवन करना।  लेकिन क्या करे अगर किसी कारण से इन फॉलो को काटने से बाद सेवन में थोड़ा समय का अंतराल हो जाए तो इसे कैसे बचाया जाए ? ये एक बड़ी समस्या हो जाती है , खासतौर पर जब बच्चो के टिफ़िन में फल काटकर रखा गया हो और ये ख़राब हो जाए तो ऐसे में ऐसा क्या किय अजय की फल ख़राब न हो ये एक बड़ा सवाल है ? और आज हम आपके इन्ही सवालों का जवाब देने की कोशिश  कर रहे है कुछ ख़ास टिप्स के द्वारा , तो देर किस बात की है आइये जानते है इन टिप्स के बारे में

अगर आप फलो को काटकर कहीं ले जा रहे है तो ऐसे फ्रिज का इस्तेमाल नहीं कर सकती है इसलिए इस उपाय के साथ काम करे ऐसे में फलो को किसी डिब्बे में थोड़ा पानी डालकर रखे जिससे इनका कलर चेंज नहीं होगा और खाने में भी फ्रेश रहेंगे और आपको कैर्री करने में भी आसानी होगी इसके अलावा सेव को काटकर इसे पेपर ने बांधकर रब्बर की सहायता से कस दिया जाए तो इसे ख़राब होने से बचाया जा सकता है।  इस उपाय से फलो को तीन या चार घंटे के लिए फ्रेश रख सकते है।

इसके अलावा फलो मे नीबू का रस मिलकर रखने से भी इसे इस्तेमाल के लिए ख़राब होने से बचाया जा सकता है इसके अलावा अगर आप घर पर ही इस्तेमाल कर रही है तो फलो को फॉयल में डालकर फ्रिज में रखने से भी ये ख़राब नहीं होंगे और लम्बे समय तक इनका सेवन कर सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com