कटनी के उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर थाना क्षेत्र में बेटी और पिता नाले में बह गए। यहां की समदड़िया कॉलोनी में रात करीब साढ़े 8 बजे बच्ची नाले में गिर गई। उसे बचाने के लिए गया पिता भी नाले में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सुबह दोनों के शव मिले।
जानकारी के मुताबिक समदड़िया कॉलोनी के पास ग्राम पंचायत चौराहे के नाले में पहले 4 वर्षीया बच्ची आदित्या टोपनानी डूबी और उसे बचाने की कोशिश में पिता प्रकाश भी बह गया। दरअसल तेज बारिश के चलते नाला उफान पर था और पानी नाले के ऊपर से गुजर रहा था। इससे बच्ची धोखा खा गई और वह पानी में बह गई। उसे बचाने के लिए पिता भी पानी में कूदा लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों बह गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal