कछुए ने दो शेरों को बनाया ऐसे उल्लू
March 13, 2016
Uncategorized
एजेंसी/हर बड़ा जानवर छोटे पर भारी पड़ जाए, ऐसा कोई जरूरी नहीं। कई बार छोटे जानवर बड़े-बड़ों को अपने तरीके से सीधा कर देते हैं। जरा इस घटना को देखिए। ये तस्वीरें आईं हैं साउथ अफ्रीका के एक रिजर्व से। इन तस्वीरों को लेने वाले फोटोग्राफर ने बताया कि जंगल में बीचोबीच कछुए के लिए तब मुसीबत बन गई जब उसने अपने पीछे दो शेरों को आते देखा।
अब वो अगर भागता तो शेर उसे देख लेते और झाड़ियों में जाकर उसे अपना शिकार बना कर ही मानते। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
चालाक कछुए ने अपने दिमाग को दौड़ाया और अपनी ऊपरी सक्त परत के अंदर अपने सिर को घुसा लिया। अब उसे देखने से ऐसा लग रहा था कि वो राह में पड़ा कोई पत्थर है।
वहीं दोनों शेर पहुंच गए। उन्हें कुछ शक तो हुआ। लेकिन उसमें से एक शेर आगे बढ़ गया। दूसरे शेर ने थोड़ी देर तक इस पत्थर-सी चीज को समझने की कोशिश की और थक हार के वो भी आगे बढ़ गया। कछुए की तो मौज हो गई। जान भी बच गई और बाद में स्टाइल के साथ अपने शेल से निकलकर आगे बढ़ गया।
2016-03-13