भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के दौरान गुजरात में बीएसएफ ने कच्छ बॉर्डर से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ़्तार किया है. अब उससे बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारी उसके भारत में घुसपैठ करने का मकसद जानना चाहते हैं.
बीएसएफ ने संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह कच्छ के खावड़ा में पिलर नंबर 1050 के पास दिखाई दिया. ये वो इलाका है, जहां पर फेन्सिंग नहीं है. इसी वजह से संदिग्ध नागरिक वहीं से भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था.
बीएसएफ उसे गिरफ्तार कर अपनी पोस्ट पर ले गई. वहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. सूचना मिलने पर बीएसएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी वहां पहुंच गए. अब उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला कि उस संदिग्ध के पास से कुछ मिला है या नहीं.