कच्चे तेल की कीमतें गिरने से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ा : शेयर बाजार

 देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पिछले कुछ दिनों में अंतरास्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. कच्चे तेल के दामों में आई इस गिरावट का असर अब देश के शेयर बाजार पर दिखने लगा है. आज (बुधवार) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से सभी शेयरधारकों और शेयरबाजार में पैसे लगाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. 

दरअसल कच्चे तेल के दामों में अंतरास्ट्रीय स्तर पर जारी गिरावट और मुद्रास्फीति एवं चालू खातों में घाटे से जुड़ी ख़बरों के नरम पड़ने के बाद अब बाजार में तेजी देखी जा रही है. आज बंबई शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहले 200 अंको तक चढ़ा और फिर 14.78 अंक गिरने के बाद 35,129.71 पर आकर थमा. इसी तरह 30 शेयर वाला निफ्टी भी दोपहर 12 बजे तक 19.80 अंक चढ़कर 35,164 के स्तर पर पहुंच गया है. 

इसके साथ ही 50 शेयर वाला निफ्टी भी आज 13.5 अंक की बढ़त के साथ 10,595.45 के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है. बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक शेयरबाजार में आई इस तेजी की मुख्य वजह कच्चे तेल के दाम गिरने के साथ-साथ रुपये का वापस से संभालना भी है. कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक कच्चे तेल के दाम करीब 7 प्रतिशत से गिरकर पिछले एक साल के सबसे निचले स्तर पर आ गए है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com