
# कंगना ने इस बात को सीधे-सीधे कह दिया कि वह ऋतिक के साथ रिश्ते में अपनी मर्ज़ी से जुड़ीं, वह पूरी तरह से जानती थीं कि उनका विवाह हो चुका है। कंगना ने बताया कि शुरू में हालांकि, ऋतिक अपनी पत्नी को छोड़ने से हिचक रहे थे, लेकिन सुज़ैन खान से तलाक के बाद ऋतिक कंगना के पास वापस आए और उन्होंने कंगना से शादी करने और उनके साथ घर बसाने की अपनी इच्छा व्यक्त की।
# जब विवाद शुरु हुआ और कीचड़ के छींटे खुद पर भी आने लगी, तो ऋतिक की टीम ने पूरी दुनिया के सामने कंगना द्वारा भेजे गए पर्सनल ईमेल रिलीज कर दिए और लोग उसे पढ़ने लगे। कंगना की न्यूड तस्वीरों को साइबर सेल के सामने सबूत के तौर पर पेश किए गए। बात न सिर्फ मीडिया तक बल्कि कोर्ट कचहरी तक पहुंच गई। अगर बात कोर्ट-कचहरी तक पहुंच जाए, तो इस बात की पूरी उम्मीद रखें कि दूसरी तरफ के लोग इस विवाद को बुरी शक्ल देने की पूरी कोशिश करेंगे।
शरीर के इस भाग में तिल होना बताता है कितने भाग्यशाली हैं आप
# कंगना के पूर्व-प्रेमी अध्ययन सुमन और आदित्य पंचोली ने मौके का फायदा उठाने की पूरी कोशिश की और उन्होंने कंगना को मानसिक रूप से अस्थिर महिला साबित करने वाली बातें की। एक्स्ट्रा मेरेटियल अफेयर में सबसे ज्यादा जो खरी खोटी सुनने को मिलती है, वो है महिला की चाहे गलती दोनों की क्यों न हो।
# एक ऐसा व्यक्ति जो अपनी शादी की कसमों को भुलाने से नहीं झिझकता, उसके साथ आपका रिश्ता भी पवित्र नहीं होगा। अगली बार जैसे ही कोई और लड़की पसंद आएगी या उससे अफेयर की संभावना होगी वह आदमी उसे पाने की कोशिश करेगा और लाज़मी है आपको छोड़ देगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal