बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत चार सीटों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह से मतदान जारी है। मतदाताओं में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आ रहा है। इसी बीच औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह अपने दो भाई एवं दोनो बेटों के साथ जिलापरिषद स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 183 पर मतदान करने पहुंचे।
सुशील सिंह ने भारी मतों से बढ़त की उम्मीद जताई
इस दौरान सुशील कुमार सिंह जीत के प्रति न सिर्फ आश्वस्त दिखे बल्कि भारी मतों से बढ़त की भी उम्मीद जताई मतदान के बाद निवर्तमान सांसद ने मतदान केंद्र पर पूरे लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान की अपील भी की। निवर्तमान सांसद ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा कर आने वाले समय में उत्तर कोयल नहर से किसानों के खेत में पानी, मेडिकल कॉलेज एवं हवाई अड्डा निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। उन्होंने राजद प्रत्याशी के बारे में भी कई बातें कही और उन्हें अपराधिक प्रवृति का बताया।
“राजद के शासन काल में रहा गुंडाराज”
मतदान से पूर्व सुशील सिंह ने तेजस्वी यादव की सभा में एक दर्शक के द्वारा चिराग पासवान की मां के बारे कहे गए अपशब्द पर करारा प्रहार किया और कहा कि राजद के शासन काल में गुंडाराज रहा। आतंक में लोग रहे और उसी प्रकार के शासन को स्थापित करने की कोशिश में लोग रहे। राज्य की जनता उन्हे समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वे सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश की जनता नरेंद्र मोदी के कार्यों को देखकर तीसरी बार देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal