ओम कहने पर ऊपर जाता है ये फव्वारा, जानिए सच्चाई

सोशल मीडिया की एक अच्छाई है कि इसमें चीजों लोगों तक तेजी से पहुंच जाती हैं। फिर चाहें वह खबर हो या कोई वीडियो। मगर, इसकी एक खराबी भी है कि इसमें वायरल होने वाले कई वीडियो और खबरें फर्जी यानी झूठे होते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि ओम कहने पर फव्वारा ऊपर चढ़ने लगता है।

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही एक लड़की ओम की आवाज निकालती है, फव्वारा चलने लगता है। लिहाजा, यह वीडियो भारत में तेजी से फैल रहा है। लोग इसे जादुई फव्वारा कह रहे हैं। सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाईलैंड का है, जिसे बौद्ध ने बनाया था।

हालांकि, पड़ताल में यह बातें पूरी तरह झूठ निकलीं। पहली बात तो यह है कि यह नेचुरल फाउंटेन नहीं है। दूसरी बात यह है कि यह साउंड फाउंटेन थाईलैंड में नहीं, बल्कि नॉर्थ चाइना के बुद्धा केव्स में है। यह वॉइज कंट्रोल फाउंटेन है, जिसे हिमालय म्यूजिक कंपनी ने बनाया है। तीसरी बात यह ओम कहने पर ही नहीं, किसी भी तरह की तेज आवाज करने पर चलता है।

इसे शाउट फाउंटेन कहा जाता है। वॉइज कंट्रोल सिस्टम के साथ इसे इंस्टॉल किया गया है। इसमें जितना तेज शोर होता है, उतना ही ऊपर यह फव्वारा जाता है। यू-ट्यूब पर ‘New China TV’ (समाचार एजेंसी शिन्हुआ का ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल) पर इस साउंड फाउंटेन के कई वीडियो अपलोड किए गए हैं, और उनमें दावा किया गया है कि वीडियो को उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में बनाया गया है।

ऐसे काम करता है फव्वारा

हिमालयन म्यूजिक फाउंटने के यू-ट्यूब चैनल में कहा गया है कि यह फव्वारा वॉइस कंट्रोल सिस्टम के साथ इंस्टॉल किया गया है। जब लोग माइक्रोफोन से बोलते हैं, तो आवाज एक सिग्नल में बदल जाती है और कंट्रोल सिस्टम में जाती है। आखिरी में आवाज जितनी तेज होती है, उतनी ही ऊंचाई पर फव्वारे को चलाने के लिए कंट्रोल सिस्टम सिग्नल देता है और यह फव्वारा चलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com