भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वन-डे सीरीज गंवाने के बाद टी-20 में विराट सेना को फतह हासिल हुई। अब असल टेस्ट की बारी है। इधर भारत में रोहित शर्मा अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे थे। फैंस को उनके ठीक होने का बेसब्री से इंतजार था। 11 दिसंबर को खबर आ गई कि बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकदामी (NCA) ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरी तरह तैयार बता दिया, लेकिन बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
आखिरकार 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त गुजरने के बाद अब दिन शनिवार, 12 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की। हिटमैन को फिट बताया गया। इन सबके बावजूद शर्मा ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लायक नहीं हो जाते, उन्हें पहले वहां जाकर 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करना होगा। फिर एक और टेस्ट से गुजरना होगा, जिसमें पास होने के बाद ही वह टीम का हिस्सा हो पाएंगे।
बीसीसीआई के मुताबिक आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरने के लिए रोहित शर्मा NCA में ट्रेनिंग कर रहे थे। अब वहां की मेडिकल टीम रोहित की फिटनेस को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट है, बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग और फिर रनिंग हर मोर्चे पर उनका टेस्ट किया गया है, मेडिकल टीम ने उन्हें लगातार फिटनेस पर काम करने को कहा है।
ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर रोहित को 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। बीसीसीआई की माने तो इस दौरान होटल में फिटनेस को लेकर रोहित को क्या कुछ करना है, इसका पूरा कार्यक्रम तैयार किया जा चुका है। क्वारंटीन के बाद उनकी सेहत पर मेडिकल टीम दोबारा जांच करेगी, इसके बाद ही अंत के दो टेस्ट मैचों में उनकी मौजूदगी पर कोई फैसला लिया जा सकेगा।