ऑस्ट्रेलिया में बढ़ीं इशान किशन की मुश्किलें, मंडराया बैन का खतरा

इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले गए अनाधिकारिक टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन विवादों में फंस गए। इशान किशन पर दुर्व्यव्हार और बॉल टेम्परिंग के आरोप लगे हैं। मैच के आखिरी दिन रविवार को ये मामला बिगड़ता दिखा और अगर अंपायरों ने बात न मानने का दोषी पाया तो भारतीय खिलाड़ी को परेशानी हो सकती है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार इशान किशन ने मैदानी अंपायरों से गेंद को बदलने को लेकर बहस की थी जिसके कारण उन पर बैन लग सकता है। मैच के चौथे दिन की शुरुआत देर से हुई क्योंकि अंपायरों ने गेंद को बदल दिया। उनका कहना था कि गेंद पर खरोंच के निशान हैं। इसे लेकर इंडिया-ए के खिलाड़ी अंपायरों से बहस करते नजर आए। इसी दौरान मैदानी अंपायर शॉन क्रेग को ये कहते हुए सुना गया कि गेंद पर खरोंच के निशाने के लिए मेहमान टीम जिम्मेदार है।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार द एज की रिपोर्ट के मुताबिक अंपायर ने कहा, “आपने गेंद को खरोंचा। हमने गेंद बदल दी। इस पर कोई और चर्चा नहीं। मैच शुरू करते हैं, ये बहस का मुद्दा नहीं है। आप इस गेंद से खेल रहे हैं।”
इशान ने इसका जवाब दिया, “बहुत वेबकूफाना।” इससे अंपायर को और गुस्सा आ गया। उन्होंने इशान को जवाब देते हुए कहा, “आप पर फैसले से असंतुष्टि जताने के लिए पेनल्टी लग सकती है। ये गलत व्यवहार है। आपने जो किया उसके कारण हमने गेंद को बदला है।
अंपायर बॉल टेम्परिंग को लेकर कितने गंभीर हैं ये मैच का बाद पता चलेगा। अगर भारतीय खिलाड़ियों को इसका दोषी पाया जाता है तो उन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के मुताबिक बैन भी लग सकता है।

ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
थोड़ी देर बाद मैच शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया-ए ने जीत हासिल की। आखिरी दिन मेजबान टीम को जीत के लिए 86 रन चाहिए थे। कप्तान नाथन मैक्स्वीनी ने नाबाद 88 रन बनाए। वहीं बेयु वेबस्टर ने 61 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। भारत ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए थे। साई सुदर्शन ने शतक और देवदत्त पडिक्कल ने 88 रनों की पारी खेली थी। लेकिन आखिरा पारी में ऑस्ट्रेलिया-ए के बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया और जीत हासिल की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com