पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) के पहले वन-डे शतक और एश्टन टर्नर (84*) की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को चौथे वन-डे में टीम इंडिया को 5 विकेट से मात दी। इसी के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की है। सीरीज का पांचवां व अंतिम मैच बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने मोहाली में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 358 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 13 गेंदें शेष रहते छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। कंगारू टीम ने इस जीत के साथ ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। इससे पहले उसने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में 334 रन का लक्ष्य हासिल किया था। भारत में रन चेज करते हुए किसी टीम की यह दूसरी बड़ी जीत रही। इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।
यह पहला मौका है जब वन-डे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 या इससे ज्यादा का स्कोर खड़ा करने के बाद टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 मौकों पर 350 या इससे अधिक का स्कोर बनाया और उसे सभी में जीत हासिल हुई।
भारतीय टीम ने दिसंबर 2012-13 (बनाम पाक) के बाद पहली बार घरेलू सीरीज में लगातार दो वनडे मैच गंवाए। यह मोहाली में ऑस्ट्रेलिया की लगातार पांचवीं और सात मैचों में छठी जीत है।
बड़ा लक्ष्य जिनका बचाव नहीं कर पाई टीम इंडिया
रन बनाम स्थल कब
359 ऑस्ट्रेलिया मोहली 2019
322 पाकिस्तान मोहली 2007
322 श्रीलंका ओवल 2017
316 पाकिस्तान अहमदाबाद 2005
310 ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2017
ऑस्ट्रेलियाई टीम वन-डे में सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा करने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। इस मामले में नंबर-1 पर दक्षिण अफ्रीका काबिज है, जिसने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
बड़े लक्ष्य जो हासिल किए गए
लक्ष्य टीमें स्थल कब
435 द अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया जोहानसबर्ग 2006
372 द अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया डरबन 2016
361 इंग्लैंड-विंडीज ब्रिजटाउन 2019
360 भारत-ऑस्ट्रेलिया जयपुर 2013
359 ऑस्ट्रेलिया-भारत मोहाली 2019
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वन-डे सबसे ज्यादा रन बनने के लिहाज से भी स्पेशल बन गया है। इस मैच में कुल 717 रन बने, जो भारतीय टीम के किसी वन-डे में सबसे ज्यादा रन बनने के मामले में चौथा सर्वश्रेष्ठ है। वैसे, यह रिकॉर्ड 2009 में भारत-श्रीलंका के बीच राजकोट में हुए वन-डे के नाम दर्ज है, जब मैच में कुल 825 रन बने थे।
विश्व क्रिकेट के प्रमुख हाईस्कोरिंग मैच
रन टीमें स्थल कब
825 भारत(414) बनाम श्रीलंका (411) राजकोट 2009
747 भारत (381) बनाम इंग्लैंड (366) कटक 2017
721 ऑस्ट्रेलिया(359)बनाम भारत (362) जयपुर 2013
717 भारत (358) बनाम ऑस्ट्रेलिया (359) मोहाली 2019
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। उन्हें भुवनेश्वर ने शून्य पर आउट किया। इसी के साथ वह एक द्विपक्षीय सीरीज के दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए। इससे पहले वह हैदराबाद में हुए पहले वनडे में भी शून्य पर आउट हो गए थे। कुल मिलाकर फिंच को भुवनेश्वर ने चौथी पर आउट किया।