ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच में दी न्यूजीलैंड को करारी हार… टेस्ट सीरीज पर भी किया कब्जा

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया। ये टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े अंतर से जीता। दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम को मिली बड़ी जीत के बाद ये सीरीज भी मेहमान टीम के हाथ से निकल गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी में कीवी टीम को 247 रन से हराया है। इसी के साथ 3 मैचों की ये टेस्ट सीरीज मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से अपने नाम कर ली है। इससे पहले पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच को भी कंगारू टीम ने 296 रनों के अंतर से जीता था। हालांकि, अभी सीरीज का आखिरी टेस्ट बाकी है, लेकिन मेहमान टीम न्यूजीलैंड के पास खुद को सूपड़ा साफ होने से बचाना का आखिरी मौका होगा। सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है। ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 114 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वे 28 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में कुल 142 रन बनाए। वहीं, कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल की शतकीय पारी बेकार हो गई, क्योंकि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 488 रन के टारगेट को चेज नहीं कर पाई और 240 रन पर ढेर हो गई।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड के शतक, कप्तान टिम पेन, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशान के अर्धशतक के दम पर सभी विकेट खोकर 467 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम टॉम लैथम के अर्धशतक के दम पर 148 रन बनाकर ढेर हो गई। 319 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए। इस तरह कीवी टीम को 488 रन का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में मेहमान टीम 240 रन पर ढेर हो गई और मैच 247 रन से हार गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com