भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और फाइनल वनडे मुकाबला बेंग्लुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो चुका है. यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता है.
पहले वनडे में जहां ऑस्ट्रेलिया ने वानखेड़े के मैदान पर टीम इंडिया को मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी तो वहीं दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को राजकोट में 36 रनों से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. आज फाइनल वनडे मुकाबला है यानी की जो टीम मैच जीतेगी वो इस सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी. बता दें कि भारतीय टीम में एक भी बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले ये कहा जा रहा था कि चोटिल रोहित शर्मा और शिखर धवन शायद तीसरा वनडे मुकाबला न खेल पाए लेकिन विराट ने टॉस के वक्त ये साफ कर दिया कि जो टीम पिछले मुकाबले में खेली थी वही टीम इस मुकाबले में भी खेल रही है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जहां टीम इंडिया फेवरेट बताई जा रही है. टीम इंडिया ने 4 मुकाबले में बाजी मारी है तो वहीं आखिरी दो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है तो वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
पिछला मैच यहां 28 सितंबर 2017 को खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 334 रन बनाए थे यहां वॉर्नर ने शतक और फिंच ने 94 रनों की पारी खेली थी, टीम इंडिया ये मैच 21 रनों से हार गई थी.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन,श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, शार्दूल ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन अगर, मार्नस लाबुशैन, जोस हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.