ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान Michael Clarke ने एक बार फिर कराई स्किन कैंसर की सर्जरी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर से निपटने के लिए हाल ही में सर्जरी कराई और लोगों से स्किन की जांच कराने की अपील की। उन्हें 2006 में पहली बार इस बीमारी का पता चला था और तब से वे लगातार इलाज करा रहे हैं। क्लार्क ने बताया कि अब तक उनके शरीर से करीब 20 स्किन कैंसर हटाए जा चुके हैं।

Michael Clarke Skin Cancer: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने 27 अगस्त को अपने स्किन कैंसर पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने ये कंफर्म किया कि उन्होंने इस कैंसर से ठीक होने के लिए हाल ही में सर्जरी कराई। उन्होंने इस दौरान लोगों से भी एक खास अपील की।

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को साल 2006 में स्किन कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद से वो लगातार इसका इलाज करा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई ऑपरेशन कराए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके स्किन कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।

Michael Clarke स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं
कैंसर को मात देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke Skin Cacer) ने अपना आखिरी ऑपरेशन कराया। इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर दी और लिखा,

“स्किन कैंसर सच है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में। आज मेरी नाक से एक और कैंसर निकल गया। अपनी स्किन की जांच जरूर करवाएं, ये एक फ्रेंडली रिमाइंडर है। रोकथाम इलाज से बेहतर है। इसके लिए नियमित जांच करना जरूरी है। शुक्र है कि इस बीमारी के बारे में मुझे जल्दी पता चल गया।”

19 साल पहले से स्किन कैंसर की बीमारी
7News की रिपोर्ट के अनुसार, 44 साल के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Michael Clarke को पहली बार 2006 में स्किन कैंसर का पता चला था। तब से अब तक उनकी करीब 20 बार सर्जरी हो चुकी है, जिनमें अलग-अलग हिस्सों से कैंसर हटाया गया।

पिछले साल उनकी छाती से बेसल सेल कार्सिनोमा नाम के खतरनाक कैंसर को निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ा। वहीं, 2023 में उनके माथे और चेहरे से भी कई बार कैंसर हटाया गया।

2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन स्किन कैंसर फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया और सनराइस कार्यक्रम में बताया कि वे साल में कम से कम दो बार स्किन चेकअप कराते हैं। उन्होंने कहा,

“लगभग हर बार मुझे शरीर से कुछ न कुछ हटवाना पड़ता है, खासकर चेहरे से क्योंकि मैंने धूप में बहुत समय बिताया है।”

क्लार्क ने आगे कहा,

“अब तक मेरे शरीर से करीब 20 स्किन कैंसर हटाए जा चुके हैं। शुरुआत में मुझे डर लगता था, लेकिन फायदा ये हुआ कि मैंने कम उम्र में ही इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। अब मैं साल में कम से कम दो बार चेकअप जरूर करवाता हूं।”

Michael Clarke का क्रिकेट करियर
टेस्ट- 115 मैच, रन-8643

वनडे-245 मैच, रन-7981

टी20 इंटरनेशनल- 34 मैच, रन-488

फर्स्ट क्लास- 188 मैच, रन- 13826

लिस्ट-ए- 313 मैच, रन- 9905

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com