स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उम्मीद जताई है कि भारत के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनकी टीम के स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे।

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि सिमित ओवरों की सीरीज के दौरान उन्हें खुरदुरी पिच मिलेगी। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से मुंबई में होगी। इसके बाद 17 जनवरी को दूसरा मैच राजकोट में जबकि बेंगलुरु में 19 जनवरी को तीसरा मैच खेला जाएगा।
पैट कमिंस ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि स्पिनरों की भूमिका दुनिया में किसी और जगह के मुकाबले भारत में ज्यादा अहम हो जाती है। हालांकि यहां पर स्पिनरों को चुनौती भी मिलेगी क्योंकि जरूरी नहीं है कि आपको वनडे के लिए भी खुरदुरी पिच ही मिले जहां आपको गेंद को स्पिन कराने में आसानी होगी।
आपको बता दें कि पिछले साल पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 3-2 से हराया था। हालांकि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच में 0-2 से पीछे थी। इसके बाद उन्होंने बाकी से सभी मैच जीते और सीरीज में जीत दर्ज की।
कमिंस ने बताया कि पिछली वनडे सीरीज में हमारी टीम दो स्पिनर के साथ भारत के खिलाफ मैदान पर उतरी थी। भारत की तरफ से भी हर मैच में दो स्पिनर को उतारा गिया था। इसमें कोई शक नहीं है कि मैच में स्पिनर की भूमिका अहम होगी खास तौर से मध्य के ओवरों में।
इस बार वनडे सीरीज के लिए कंगारू टीम में दो विशेषज्ञ स्पिनर एश्टन एगन और एडम जम्पा के साथ आई है। भारतीय पिच के बारे में कमिंस ने कहा कि वहां पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है गेंद मुलायम होती चली जाती है। इसकी वजह से भारत में गेंदबाजी करना आसान हो जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal