भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खत्म होने के बाद भारत वापस लौट जाएंगे। इसके बाद तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी। रहाणे की कप्तानी पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वो काफी समझदार हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी संतुलिक आक्रामकता से अच्छी कप्तानी करेंगे। रहाणे ने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी की थी और भारतीय टीम को जीत भी मिली थी। सचिन ने रहाणे की कप्तानी देखी है।
सचिन ने एक स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं रहाणे को अच्छी तरह से जानता हूं। मुझे ये बात पता है कि वो काफी संतुलित और समझदार हैं। सचिन ने कहा कि वो आक्रामक हैं, लेकिन उनकी आक्रामकता नियंत्रित है। मैंने उनसे साथ जो भी वक्त बिताया है और जितना मैं उन्हें जानता हूं उसके आधार पर मैं ये कह सकता हूं कि वो काफी मेहनती हैं। सचिन ने ये भी कहा कि उनके पास स्मार्ट ब्रेन है।
सचिन ने रहाणे के बारे में कहा कि वो किसी भी बात को हल्के तरीके से नहीं लेते हैं। अगर आप ईमानदार हैं और कड़ी मेहनत करते हैं तो अच्छा रिजल्ट अपने आप ही मिलता है। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि टीम इंडिया की तैयारी काफी अच्छी होग। सबसे अहम ये है कि हमें नतीजे से ज्यादा अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और इससे परिणाम अपने-आप मिल जाता है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने भी अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि उनके टीम की नजर अजिंक्य रहाणे पर सबसे ज्यादा रहेगी। पेन ने कहा था कि वो टीम के अहम खिलाड़ी हैं और टीम को जोड़े रखने का काम करते हैं इस वजह से हम उन पर ज्यादा फोकस करेंगे।