ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग और चर्चित टीवी प्रेजेंटर एरिन हॉलैंड आखिरकार एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। लंबे समय तक साथ में रहने के बाद दोनों ने रविवार को नई पारी की शुरुआत की। बेन और हॉलैंड ने मई 2019 में सगाई की थी और लगातार साथ में समय बिता रहे थे। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तस्वीरें साझा कर अपनी खुशी का इजहार किया।
बता दें कि कटिंग और हॉलैंड दोनों ही भारत की चर्चित टी-20 लीग आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और कई बार साथ में नजर भी आए हैं। फिलहाल कटिंग दुनिया की अलग-अलग टी-20 लीग में खेलते हैं जबकि हॉलैंड प्रेजेंटर और एंकर की भूमिका में रहती हैं।
वैसे कटिंग लंबे समय से राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और अलग-अलग टी-20 लीग में खेलते हैं। वे आईपीएल में भी पांच सीजन तक मुंबई, राजस्थान और हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार वनडे और सात टी-20 मुकाबले खेले हैं और कुल मिलाकर आठ विकेट और 93 रन बनाए हैं।
बात करें उनकी पत्नी एरिन हॉलैंड की तो वे मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया रह चुकी हैं। इसके अलावा वे टीवी प्रेजेंटर, होस्ट, एंकर, मॉडल, डांसर और समाजसेवी भी हैं।
हॉलैंड का क्रिकेट से खास लगाव है और वे अब तक दुनियाभर की कई टी-20 लीग में एंकरिंग और बतौर होस्ट काम कर चुकी हैं। वे 2018 में भारत की मशहूर टी-20 लीग आईपीएल का भी हिस्सा रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व मिस वर्ल्ड एरिन एक शानदार टीवी एंकर होने के साथ ही क्लासिकल वॉयस बैचुलर डिग्री भी ले चुकी हैं। पूर्व मिस ऑस्ट्रेलिया हॉलैंड ने साल 2016 में पहली बार क्रिकेट जगत के फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस दौरान एरिक अपने बॉयफ्रेंड बेन कटिंग को खुलेआम सड़क पर किस करते हुए स्पॉट हुई थी।
कटिंग की गर्लफ्रेंड हॉलैंड आईपीएल के 2018 सीजन में प्री और पोस्ट मैच शो की एंकर थीं, इसी दौरान उन्होंने बेन से शादी करने से इनकार कर दिया था। तब उन्होंने कहा था कि अभी उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। वह अभी अपने कई दोस्तों की शादी में सिंगर की भूमिका निभाना चाहती हैं और इसलिए उनका शादी का कोई मन नहीं है। हालांकि अब दोनों ने साथ में लंबा समय गुजारने के बाद एक दूसरे से शादी कर ली है।