ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी पूनम राउत करेंगी। दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज मुंबई में खेली जाएगी। ये सीरीज 15 अक्टूबर से शुरू होगी और इसका समापत 19 अक्टूबर को होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद टी 20 सीरीज भी खेली जाएगी और टी 20 टीम की घोषणा कुछ दिनों बाद की जाएगी। 
ऑस्ट्रेलिया ए के लिए इंडिया ए टीम की 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है और इसकी कप्तानी पूनम राउत को सौंपी गई है। इंडिया ए टीम में जिन महिला क्रिकेटरों को शामिल किया गया है उनके नाम कुछ इस तरह से हैं।
इंडिया ए महिला टीम (वनडे सीरीज के लिए)
पुुनम राउत (कप्तान), प्रिया पुनिया, देविका वैद्य, मोना मेशराम, तनुश्री सरकार, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, सुश्री दिव्यदर्शनी, सी पार्थयूशा, राजलक्ष्मी इक्का, शिखा पांडे, नेत्रा एल, हेमाली बोरवांकर, कविता पाटिल, प्रीति बोस।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal