ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ टेस्‍ट सीरीज से बाहर

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पकड़ बनाए हुए है लेकिन इसी बीच उसे बुरी खबर मिली है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं और वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि वह जल्द ही उनके विकल्प का एलान करेंगे। हेजलवुड पहले टेस्ट मैच में खेले थे लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में चोट के कारण बाहर थे।

ब्रिस्टेन टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक झटका लगा है। उसके मुख्य तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड चोटिल हो गए हैं और वह पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उन्हें मैच के चौथे दिन पिंडली में चोट लगी जिसके कारण वह मंगलवार को सिर्फ एक ही ओवर फेंक सके। उन्हें खेल शुरू होने से पहले ट्रेनिंग में ये चोट लगी।

हेजलवुड को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी चोट लग गई थी। इसी कारण वह एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले। तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने वापसी की। हेजलवुड ने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन एक बार फिर वह चोट लगा बैठे और अब उनके सीरीज में से बाहर होने का खतरा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी जानकारी
हेजलवुड ने को स्कैन के लिए ले जाया गया है और इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बताया कि वह पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, “वह सीरीज के बाकी मैच मिस कर सकते हैं। उनके विकल्प का ऐलान कुछ ही दिनों में किया जाएगा।”

हेजलवुड चौथे दिन मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर गए हैं। तीसरे दिन उन्होंने पांच ही ओवर फेंके थे और विराट कोहली का अहम विकेट अपने नाम किया था मैदान से बाहर जाने से पहले उन्होंने टीम के कप्तान पैट कमिंस और उप-कप्तान स्टीव स्मिथ से लंबी चर्चा की थी। उनके जाने से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कमजोर हुई है। अब पूरा भार कमिंस और स्टार्क के जिम्मे आ गया है।

भारत ने बचाया फॉलोऑन
इस मैच में भारत पर फॉलोऑन बचाने का खतरा था जो उसने बचा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे। भारत का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया, लेकिन इस मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किए गए रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की शानदार पारी खेल भारत को फॉलोऑन के करीब पहुंचाया और फिर जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत पर से फॉलोऑन का खतरा टाल दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com