भारत में लगभग 70 दिनों से भी ज्यादा से चल रहे किसान आंदोलन पर कुछ लोग समर्थन दे रहे हैं तो वहीं कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ फिल्मी सितारें भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यहां तक कि विदेशी सितारे भी इस पर बयानबाजी करने से चूके नहीं। इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना के बाद ऑस्कर जीत चुकी अमेरिकी एक्ट्रेस सूजन सैरंडन ने भी भारतीय किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि वह भारतीय किसान आंदोलन के समर्थन में हैं। उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रिहाना के ट्वीट के बाद भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर दुनियाभर में चर्चा हो रही है। कई इंटरनैशनल सिलेब्स किसानों के सपोर्ट में ट्वीट कर चुके हैं। अब अमेरिकी ऐक्ट्रेस और ऐक्टिविस्ट सूजन का ट्वीट सुर्खियों में है।
उन्होंने लिखा है, मैं भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़ी हूं। सूजन 75 साल की अमेरिकी ऐक्ट्रेस, ऐक्टिविस्ट और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। उन्हें ऑस्कर्स सहित कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। 2002 में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए ‘हॉलिवुड वॉक ऑफ फेम’ में स्टार के साथ सम्मानित किया गया था।
उन्हें 2009 में स्टॉकहोम इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है। 2013 में उन्हें भारत (गोवा) में हुए 44वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में उद्घाटन के लिए बुलाया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal