आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसिलिंग कमेटी (AACCC) की ओर से ऑल इंडिया आयुष पीजी एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आज यानी 10 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 16 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन एवं निर्धारित शुल्क जमा कर सकेंगे। पहले चरण का सीट आवंटन रिजल्ट 19 सितंबर 2024 को जारी किया जायेगा। काउंसिलिंग का पूरा शेड्यूल आप इस पेज से डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (AACCC) की ओर से ऑल इंडिया आयुष पीजी एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के लिए अनुसार आयुष पीजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 10 सितंबर 2024 से शुरू कर दिए जाएंगे। पंजीकरण एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 तय की गई है। जो भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग में भाग लेना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से AACCC की ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पंजीकरण शुरू होते ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
आयुष पीजी काउंसिलिंग 2024 के लिए ये रहा शेडयूल
काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 10 सितंबर 2024
पंजीकरण करने एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 16 सितंबर 2024
सीट आवंटन की प्रक्रिया: 17 से 18 सितंबर 2024
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि: 19 सितंबर 2024
आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने की तिथि: 20 से 25 सितंबर 2024
वेरिफिकेशन की तिथि: 26 से 27 सितंबर 2024
कितना लगेगा शुल्क
पंजीकरण करने के साथ उम्मीदवारों को 2000 रुपये काउंसिलिंग फीस के रूप में जमा करना होगा। एससी/ एसटी वर्ग के लिए फीस 1000 रुपये तय की गई है। डीम्ड यूनिवर्सिटी एवं ऑल इंडिया प्राइवेट कोटा की सीटों पर पंजीकरण करने के लिए आपको 5000 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सिक्योरिटी फीस के रूप में 10000 रुपये जमा करनी होगी। डीम्ड यूनिवर्सिटी एवं ऑल इंडिया प्राइवेट कोटा की सीटों पर सिक्योरिटी फीस के रूप में 50000 रुपये का भुगतान करना होगा।
काउंसिलिंग के लिए इन दस्तावेजों को कर लें तैयार
आयुष पीजी काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किया गया एडमिट कार्ड (AIAPGET admit card), स्कोर कार्ड, बीएएमएस/ बीयूएमएस/ बीएसएमएस/ बीएचएमएस मार्कशीट एवं डिग्री सर्टिफिकेट, परमानेंट/ प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट/ वैलिड पहचान पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal