ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी

अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र तुरंत ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

इन स्टेप्स से स्वयं डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

AIAPGET Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET/ पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में Click Here to Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

अगर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे एनटीए के हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 पर aiapget@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड) साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com