करीब दो साल पहले लॉन्च टाटा मोटर्स की छोटी कार टियागो ने स्मॉल कार बाजार ने तहलका मचा दिया है. यह मारुती सुजुकी ऑल्टो के बाद देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. टियागो ने रेनो क्विड और हुंदई इऑन को इस रेस में पीछे छोड़ दिया है. हालांकि ऑल्टो और टियागो दोनों कारों की बिक्री में अंतर काफी ज्यादा है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चिंग्स (सिआम) के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-मार्च के बीच टाटा मोटर्स ने 23100 टियागो की बिक्री की. जबकि इस अवधि में देश में 62200 ऑल्टो कारों की बिक्री हुई.ऑल्टो के बाद देश में सबसे ज्यादा बिकती है ये कार...

पिछले साल जनवरी-मार्च के बीच 15383 यूनिट टियागो की बिक्री हुई थी. उसकी तुलना में कार की बिक्री में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसी अवधि में ऑल्टो की बिक्री एक फीसदी गिरी है. जबकि रेनो क्विड की बिक्री में पिछले साल की तुलना में काफी कमी आई है. क्विड 32 फीसदी गिरकर 17517 पर आ गई है. हुंदई इऑन की बिक्री भी 7 फीसदी गिरी है.

वैसे पूरे वित्त वर्ष के आंकड़े देखें जाएं तो क्विड दूसरे स्थान पर है. कंपनी ने 2017-18 में 83089 यूनिट कारें बेचीं जबकि टाटा मोटर्स ने टियागो की 78829 यूनिट कारें बेचीं. अगर टियागो की बिक्री इस रफ्तार में बढ़ती रही तो चालू वित्त वर्ष में यह कार दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार बन सकती है.

टॉप 10 कारों में शामिल हुई टियागो
वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में टियागो भी शामिल है. टाटा टियागो इस सूची में दसवें स्थान पर मौजूद है. कंपनी ने इस अवधि में इसकी 38 फीसद वृद्धि के साथ 78,829 यूनिट्स की बिक्री की. वित्त वर्ष 2016-17 के मुकाबले वित्त वर्ष 2017-18 में टाटा टियागो ने मारुति सियाज को रिप्लेस कर दिया. वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान रेनो क्विड की बिक्री में गिरावट देखी गई है. इस बार यह कार 83,089 यूनिट्स के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है. बता दें रेनो इंडिया की कुल बिक्री में रेनो क्विड की करीब 80 फीसद हिस्सेदारी रही है.

सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति का एकाधिकार
अगर हम सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कारों की बात करें तो इसमें मारुति सुजुकी के पाचों मॉडल शामिल हैं. पिछली बार की तरह ऑल्टो इस बार भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टॉप पर रही. बीते वित्त वर्ष में ऑल्टो की 258,539 यूनिट्स की बिक्री हुई. इससे बीते वित्त वर्ष इसकी 241,635 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

ऑल्टो के बाद मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर ने दूसरे स्थान पर है. इसकी 196,990 यूनिट्स बिकी. वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 167,266 कारें बिकीं थीं. खास बात यह है कि मारुति सुजुकी डियार इकलौती ऐसी सेडान है जो सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में शामिल है. मारुति की बलेनो ने इस बार हुंडई मोटर इंडिया की एलीट i20 और ग्रैंड i10 और सहायक कार ब्रैंड स्विफ्ट को पछाड़ दिया. वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान इसकी 190,480 यूनिट्स की बिक्री हुई. स्विफ्ट और वैगन आर चौथे और पांचवे स्थान पर मौजूद हैं. हुंडई ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान ग्रैंड i10 की 151,113 यूनिट्स और एलीट i20 की 136,182 यूनिट्स की बिक्री की है.