भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे से पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. लोउर इंजरी के चलते पांड्या पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं. टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरे के ऐलान आज किया जाएगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज 24 जनवरी से शुरु होने जा रही है. जिसमें दोनों टीमें पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेंगी. वहीं इस दौरे से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है.
दरअसल टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि लोअर इंजरी से जूझ रहे पांड्या को चोट से उभरने में समय लगेगा.
बड़ा सवाल ये है कि क्या वनडे और टी-20 टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. क्रिकेट पंडितों का ये भी मानना है कि टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी रह चुके आजिंक्या रहाणे भी टीम में वापसी कर सकते हैं.
वहीं शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिल सकता है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह, शमी, ईशांत और उमेश यादव के साथ किसी नए चेहरे को मौका देंगे या फिर एक स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal