ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बांग्लादेश दौरे से पहले नहीं है फिट होने की संभावना..

भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बांग्लादेश दौरे से पहले फिट होने की संभावना नहीं है, क्योंकि चयनकर्ता कथित तौर पर इस सप्ताह के अंत में उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करने वाले हैं। जडेजा को एशिया कप 2022 के बीच में ही टीम से बाहर होना पड़ा था, क्योंकि उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। ये चोट जडेजा को काफी पहले लगी थी। 

33 वर्षीय ऑलराउंडर को अगले महीने से शुरू होने वाली बांग्लादेश के लिए फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद भारत की टेस्ट और एकदिवसीय टीम में शामिल करने की बात कही गई थी। बीसीसीआई ने जब प्रेस रिलीज जारी की थी तो उसमें स्पष्ट रूप से लिखा था कि रविंद्र जडेजा की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी। अब वे इस दौरे से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि वे फिट नहीं हुए हैं।  


क्रिकबज के अनुसार, जडेजा अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं। उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ था और वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे, जिसमें भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम को 4 दिसंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे के दौरान तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का टी20 विश्व कप 2022 नहीं खेलना, टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि हर कोई जानता है कि ये किस तरह के खिलाड़ी हैं। हालांकि, बुमराह ने घरेलू सीरीज के दौरान वापसी की थी, लेकिन एक अन्य चोट के कारण वे फिर से टीम से बाहर हो गए थे। वे अभी भी वनडे और टेस्ट टीम से बाहर हैं।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com