भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फार्महाउस की सब्जियों की डिमांड रांची के बाजार में काफी बढ़ गई है. उनके फार्महाउस की सब्जियों को लोग हाथों-हाथ खरीद रहे हैं. धोनी ने अपने हाथों से जिस तरबूज के पौधे को अपने फार्महाउस में लगाए थे, अब उसमें फूल आने लगे हैं. रांची के लोगों को जल्द ही धोनी के फार्महाउस के तरबूज का स्वाद भी चखने को मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक धोनी का फार्महाउस 43 एकड़ में फैला है. इसमें से लगभग तीन एकड़ में तरबूज की खेती की गई है. और वह भी पूरी तरह से ऑर्गेनिक. अब धोनी अपने सपनों के फार्महाउस में हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के सेब की स्पेशल वैरायटी के प्लांट भी लगाने वाले हैं. धोनी ने इसके लिए ऑर्डर भी कर रखा है. वे जब भी रांची आते हैं, घंटों अपने फार्महाउस में बिताते हैं.
एमएस धोनी अपने फार्महाउस के कर्मचारियों को यह बताते हैं कि हर बॉल पर छक्का नहीं लगाया जा सकता. प्लांट्स लगाएं और फल की चिंता ना करें. धोनी के कृषि सलाहकार रौशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि धोनी के फार्म हाउस को देखने वालों की तादाद भी बढ़ती ही जा रही है. दूर दराज से लोग धोनी के फार्म हाउस को देखने आते हैं.
धोनी के कृषि सलाहकार के मुताबिक दूर-दराज से आने वाले लोग फार्महाउस में उगाई जाने वाली सब्जी लेकर जाते हैं. खासकर धोनी के रसीले स्ट्रॉबेरी खाने वालों की संख्या बढ़ रही है. धोनी को मैसेज भी दे रहे हैं कि अच्छा काम किया है. धोनी के फार्महाउस में यहां के लोगों को अच्छा रोजगार मिल रहा है. धोनी की प्रशंसक डॉक्टर अपराजिता ने कहा कि उनके फॉर्महाउस में कोई भी पेस्टीसाइड का प्रयोग नहीं किया जाता.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
