डिस्काउंट की बाढ़ में ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ चले गए ग्राहक अब फिर से स्टोर्स की तरफ लौट रहे हैं। जानकार इसकी कई वजह बता रहे हैं, लेकिन रिटेलर और कंपनियां खुश हैं। इस नए ट्रेंड को बरकरार रखने के लिए कई ब्रांड अब समय से पहले अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं। ग्राहक ने एक बार फिर से मॉल और बाजार की दुकानों का रुख किया है।
बड़े-बड़े डिस्काउंट देकर ऑनलाइन कंपनियों ने ऑफलाइन बाजार में हड़कंप मचा दिया था। लेकिन अब न तो ग्राहक का छूट से मोह कम हो रहा है। इस साल ऑफलाइन रिटेल में पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा फुटफॉल देखने को मिली है और बिक्री में भी 25 से 30 फीसदी की तेजी आई है।
नए सिरे से तैयारी
ग्राहक को दुकान पर लौटा देखकर यूएस पोलो, गैंट और नौटिका जैसे कई ब्रांड्स ने आपना नया स्टॉक भी इस बार जुलाई में ही लांच कर दिया। आम तौर पर ये लांच अगस्त में होता है। अब ग्राहक की समझ में आ गया है कि ऑनलाइन में डिस्काउंट पर 2 से 3 सीजन पुराना फैशन मिलता है। जबकि दुकान में लेटेस्ट स्टॉक मिल जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal