आॅनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने वालों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर सर्विस चार्ज की माफी 30 जून तक बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान के तरीकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर सर्विस चार्ज 23 नवंबर, 2016 से 31 मार्च 2017 तक माफ किया था. सरकार ने अब ये सीमा 30 जून तक बढ़ा दी है.
आज है 31 मार्च…. इन सब चीजों के लिए है आज आखिरी दिन
रेल मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रेलवे को ये निर्देश दिया है. आईआरसीटीसी की साइट से ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर 20 रुपये से 40 रुपये तक प्रतिटिकट शुल्क लगते थे.