टी-20 सीरीज 5-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों के पहले ही मुकाबले में चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी. सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग में कमियां उजागर होने के बाद टीम इंडिया अब उनसे उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को दूसरे वनडे मैच में उतरेगी. ऑकलैंड में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.
ऑकलैंड का ईडन पार्क मैदान छोटा होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा. न्यूजीलैंड ने यहां दोनों टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत ने अलग-अलग हालात में बखूबी लक्ष्य का पीछा किया. हेमिल्टन में हालांकि उसे जीत नहीं मिल सकी.
भारतीय टीम ने वैसे वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच हारने के बाद वापसी करके वनडे सीरीज जीती है और यहां भी उसके इरादे ऐसा ही कुछ करने के होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई को भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले वनडे में भारत पर पूरी तरह से दबाव बनाया और भारतीय गेंदबाजों के पास उसका कोई जवाब नहीं था. पहले वनडे में विकेट की तलाश में कप्तान विराट कोहली ने बार-बार जसप्रीत बुमराह पर ही भरोसा किया. भारत को इस अत्यधिक निर्भरता से बचना होगा.
भारतीय टीम ने शुक्रवार को अभ्यास सत्र में भाग लिया. नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर दोनों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. ठाकुर टी-20 मैच में महंगे साबित हुए थे और पहले वनडे में भी कुछ खास नहीं कर सके. भारत उनकी जगह सैनी को उतार सकता है.
इसके अलावा टीम में केदार जाधव की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. चयनकर्ताओं ने टीम में संतुलन के लिए उन्हें अंतिम एकादश में रखा, लेकिन कोहली ने हेमिल्टन में उनसे एक भी ओवर नहीं कराया. शायद छोटी बाउंड्री की वजह से ऐसा किया गया, लेकिन यहां तो मैदान और भी छोटा है. ऐसे में शिवम दुबे या मनीष पांडे को उतारना बेहतर होगा.
न्यूजीलैंड के लिए टी-20 सीरीज में हार के बाद टीम में बदलाव सुखद रहा. टॉम लाथम ने मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाजी की. हेनरी निकोल्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. रॉस टेलर अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. कप्तान केन विलियमसन फिटनेस कारणों से बाहर है. ईश सोढ़ी की जगह छह फुट आठ इंच लंबे काइल जेमिसन को उतारा जाएगा.