शेयर, सट्टा, प्रतियोगिता में धन की प्राप्ति अचानक मिलने वाले लाभ की श्रेणी में आता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिनकी कुंडली में ग्रहों की यह कुछ खास स्थिति होती है उन्हें इस तरह से लाभ मिलता है। तो देखिए आपकी जन्मपत्री में भी ऐसे योग तो नहीं बन रहे।
जन्मपत्री में पांचवें घर में गुरू के साथ पहले घर यानी लग्न के स्वामी ग्रह बैठे हों तब व्यक्ति को अचानक से धन लाभ मिलता रहता है। उदाहरण के तौर पर आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में मेष लग्न के स्वामी मंगल गुरू के साथ पांचवें घर में बैठे हैं।
कुंडली के पांचवें घर में चंद्र है और उस पर शुक्र की दृष्टि है तो यह भी अचानक धन प्राप्त होने का योग है।
जन्मपत्री में दूसरे घ्ार यानी ध्ान भाव और ग्यारहवें घर यानी लाभ स्थ्ाान के स्वामी चौथे घर में साथ बैठे हों और उन पर किसी शुभ ग्रह की दृष्टि है तो आपको अचानक धन मिल सकता है।
जन्मपत्री के केन्द्र स्थान यानी पहले, चौथे, सातवें और दसवें घर में कोई शुभ ग्रह हैं मजबूत स्थिति में हों तो यह व्यक्ति को अचानक लाभ दिलाते हैं।
आपका जन्म मीन लग्न में हुआ है और आपकी कुंडली में पांचवें घर में बुध है और ग्यारहवें घर यानी आय स्थान में शनि है तो यह शेयर सट्टे में अचानक लाभ का योग बनाता है।