ऐसे करें Aadhaar Card की बायोमेट्रिक डिटेल को ब्लॉक-अनब्लॉक

Aadhaar Card आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर कहीं एडमिशन लेना हो या फिर कोई नया डॉक्यूमेंट बनवाना हो, सब जगह इसी का इस्तेमाल होता है। ऐसे में इसकी सिक्योरिटी भी काफी जरूरी हो जाती है। हम यहां बताने वाले हैं कि आप आधार की बायोमैट्रिक डिटेल को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं इसके बारे में।

क्या होती है बायोमेट्रिक डिटेल

बायोमेट्रिक को बायोलॉजिकल मेजरमेंट के नाम से भी जानते हैं। इसमें हमारी जरूरी डिटेल होती है। जब कोई व्यक्ति नया आधार कार्ड बनवाता है तो उससे उंगलियों के निशान, फेशियल रिकाग्निशन, रेटिना स्कैन लिया जाता है।

एक बार आधार कार्ड बनने के बाद ये डिटेल आपके नाम से सेव हो जाती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Uidai बायोमैट्रिक डिटेल को ब्लॉक और अनब्लॉक करने की सुविधा देती है। ऐसा ये संस्था सिक्योरिटी के मकसद से करती है।

बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

आधार कार्ड की बायोमेट्रिक को लॉक करने के लिए आपको कुछ तरीके फॉलो करने होंगे।

स्टेप-1. सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (https://uidai.gov.in) की ऑफिशियल साइट पर जाना है।

स्टेप-2. यहां माय आधार वाले सेक्शन पर जाना है। इसमें आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें आपको लॉक-अनलॉक पर क्लिक करना है।

स्टेप-3. इस स्टेप में 16 नंबर की वर्चुअल आईडी क्रिएट करने का ऑप्शन आएगा।

स्टेप-4. जब आपकी वर्चुअल आईडी (VID) क्रिएट हो जाएगी, उसके बाद नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करना है।

स्टेप-5. आधार लॉक करने के लिए यहां आपसे वर्चुअल आईडी,नाम, पिन कोड और कैप्चा फिल करने के लिए कहा जाएगा।

स्टेप-6. डिटेल फिल करने के बाद सेंड ओटीपी करेंगे।

स्टेप-7. जो नंबर आपके आधार पर रजिस्टर्ड होगा उस पर ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे यहां दर्ज कर देना है।

स्टेप-8. ऐसा करने के बाद आपके आधार की डिटेल सक्सेसफुली लॉक हो जाएगी।

आधार बायोमेट्रिक अनब्लॉक का तरीका

आधार बायोमेट्रिक डिटेल को अनब्लॉक करने के लिए आपको यही तरीका फॉलो करने होगा। हालांकि आखिरी स्टेप में डिसेबल और इनेबल का ऑप्शन आएगा। जहां डिसेबल पर क्लिक करेंगे तो आपकी डिटेल अनब्लॉक हो जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com