वास्तु शास्त्र में घर बनवाते समय रंगों के महत्व के बारे में ध्यान रखने को कहा गया है. घर और फर्श के रंग का प्रभाव न केवल हमारे स्वभाव पर पड़ता है बल्कि इससे हमारी पूरी दिनचर्या प्रभावित होती है. आइए जानते हैं घर की फर्श बनवाते वक्त रखें किन रंगों का ख्याल.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक़, काले रंग की जमीन पर घर का निर्माण कराने वाले लोग काफी बुद्धिमान होते हैं. ऐसे घर में रहने वाले लोग उच्च पदों पर आसीन रहते हैं. घर के सदस्यों को यश और वैभव की प्राप्ति होती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक़, पीले रंग की जमीन पर घर का निर्माण कराना काफी शुभ फलदायक होता है. ऐसा करने से मकान के स्वामी को अचानक धन प्राप्ति के संयोग बनते हैं. परिवार के सदस्य राजनीति में भी उतर सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक़, सफ़ेद रंग की जमीन पर घर का निर्माण कराना काफी शुभ माना जाता है. इससे परिवार में कभी भी रुपये -पैसे की कमी नहीं होती है और घर में हमेशा लक्ष्मी का वास होता है. घर के लोगों को यश और वैभव की प्राप्ति होती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक़, नीले रंग की जमीन पर घर का निर्माण कराने से बच्चों का करियर अच्छा रहता है. बच्चे माता-पिता की इज्जत रहते हैं.
जानिए, 2019 का क्या है सेक्स लाइफ का राशि कनेक्शन, जानकर हो जायेंगे हैरान
वास्तु शास्त्र के मुताबिक़, हरे रंग की जमीन पर घर का निर्माण कराने से घर में मां लक्ष्मी का वास हमेशा रहता है. जिस घर में मां लक्ष्मी विराजें उस घर में आर्थिक तंगी होने या फिर धन-धान्य की कमी होने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. ऐसे घर में रहने वाले सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक़, लाल रंग की जमीन पर घर का निर्माण कराने से घर के सदस्यों में तनाव बना रहता है और बात-बात पर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. इसलिए ऐसी जमीन पर घर बनवाने से पहले भूमि पूजन करना उचित रहता है ताकि घर का माहौल प्रेमपूर्ण बना रहे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal