एसएमई कंपनियों के शेयरों में आई तेजी, 2 दिन में मिला 20% का मुनाफा..

स्टॉक मार्केट में पिछले कुछ दिनों से एसएमई कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कैप्टन पाइप्स भी इस ट्रेंड से अछूता नहीं है। लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत के अपर सर्किट पर हैं। जिसकी वजह से बीएसई में Captain Pipes के शेयर का भाव 602 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया होगा वह ताबड़तोड़ रिटर्न 2 दिन में ही पा चुका होगा। 

13 दिसंबर 2022 को कंपनी के एक शेयर का भाव 300 रुपये के लेवल पर था। आज यह 600 को क्रॉस कर गया है। यानी महज 15 दिनों में ही एसएमई कंपनी के शेयरों का भाव 100 प्रतिशत तक बढ़ गया है। बता दें, 10 जनवरी को कंपनी ने शेयर बाजार की दी जानकारी में बताया है कि बोर्ड के सदस्य 27 जनवरी को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों के बंटवारे पर फैसला करेंगे। 

निवेशकों के लिए पिछला एक साल भी शानदार रहा है 

3 फरवरी 2022 को कंपनी के एक शेयर का भाव बीएसई में 58.50 रुपये था। अब यह बढ़कर 600 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया है। यानी महज एक साल में ही इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 900 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। इंवेस्टर्स के लिए पिछला 6 महीना भी शानदार बीता है। इस दौरान कैप्टन पाइप्स के शेयरों में 450 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, स्टॉक आज अपने 52 वीक हाई पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का 52 वीक लो 57.50 रुपये है। वहीं, मार्केट कैप 279.84 करोड़ रुपये का है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com