आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का खिताब शानदार तरीके से जीतकर लौटी इंग्लैंड टीम के लिए एशेज़ की शुरुआत बेहद खास नहीं रही. मेज़बान टीम इंग्लैंड को पांच मैचों की एशेज़ टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार देखनी पड़ी. जिसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में एक अहम बदलाव किया गया है. टीम के अनुभवी ऑल-राउंडर मोईन अली को टीम से बाहर रखने का फैसला किया गया है.

इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के साथ लॉर्डस में 14 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए मोइन अली की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच को टीम में शामिल किया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मोइन ने बर्मिघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 172 रन देकर मात्र तीन विकेट लिए थे. इस मैच में इंग्लैंड को 251 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
लीच ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं. लीच के अलावा तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर को भी टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिल सकता है जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ओली स्टोन चोट के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे.
जोफ्रा आर्चर ने विश्वकप में शानदार गेंदबाज़ी की थी और वो दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का भी हिस्सा हैं. ऐसे में अगर आर्चर इंग्लिश खेमे का हिस्सा बनते हैं तो फिर उनकी गेंदबाज़ी को एक नई धार भी मिलेगी.
दूसर टीम के लिए संभावित इंग्लैंड टीम: जोए रूट (कप्तान),जोफरा आर्चर, जैसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जोए डेनली, जैक लीच, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal