वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप ने शनिवार को पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे खेलने उतरे होप ने एशिया में सबसे तेज 1000 रन बनाने का बाबर के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक और उपलब्धि हासिल की है। होप ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में तीसरा रन बनाते ही एशिया में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को इस मामले में दो पारियों में पीछे छोड़ा।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में उतरने से पहले होप के नाम एशिया में 14 पारियों में कुल 998 रन थे। पारी की शुरुआत करने उतरे होप ने जैसे ही दूसरा रन लिया उन्होंने एशिया में खेलते हुए 1000 रन पूरे कर लिए।
15 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। बाबर ने 17 पारियों में 1000 रन बनाने का कमाल किया था।
श्रीलंका के खिलाफ होप ने 140 गेंद पर 115 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए। एशिया में खेलते हुए यह विंडीज ओपनर का छठा शतक है। इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन का स्कोर खड़ा किया।
वेस्टइंडीज के ओपनर ने अब तक एशिया में 15 मैचों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 146 रन की सबसे बड़ी नाबाद पारी खेली है। साल 2018 से 2020 के बीच 6 शतकीय पारी खेली है और 1113 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ पिछले साल उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 111 की औसत से कुल 222 रन बनाए थे।