एलएसजी-चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल मैच के टिकटों की कालाबाजारी

इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ और चेन्नई के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। इसे लेकर टिकटों की जमकर कालाबाजारी हो रही है।

इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होने वाले आईपीएल के हाईवोल्टेज मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज है। इसके एक-एक टिकट के लिए मारामारी चल रही है। उधर, ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट मिलने बंद हो गए हैं, जिसका फायदा उठाकर दलाल ब्लैक में टिकट तीन गुना तक महंगा बेच रहे हैं।

फिनिक्स प्लॉसियो मॉल में बने टिकट काउंटर के बाहर बिचौलियों ने अपना जाल बिछा रखा है। ये क्रिकेट प्रेमियों से जनरल स्टैंड के 1200 और 1500 रुपये के टिकट के 3500 से चार हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। बुधवार को अमर उजाला की पड़ताल में टिकटों की कालाबाजारी सामने आई है। पेश है रिपोर्ट-

रिपोर्टर और दलाल के बीच हुई बातचीत
रिपोर्टर: 1500 रुपये वाला टिकट कितने में मिलेगा?
दलाल: 
चार हजार में ऊपर वाला।

रिपोर्टर: टिकट की फोटो खींच लूं?
दलाल:
 नहीं, अच्छा ले लो। बताओ, कितने टिकट चाहिए?

रिपोर्टर: दस, 1200 वाले टिकट कितने में मिल जाएंगे?
दलाल:
 एक टिकट 3500 तक में मिलेगा। आज ही ले लो। कल ढूंढे नहीं मिलेगा टिकट।

रिपोर्टर: आप लोग बुक माई शो से टिकट लेते हो?
दलाल: 
हां, हम ऑनलाइन टिकट लेते हैं।

रिपोर्टर: टिकट काउंटर अभी तक क्यों नहीं खुला?
दलाल: 
ऑफलाइन टिकट है ही नहीं। काउंटर देर से खोलेगा। जिनके टिकट बुक हैं, उन्हें निकालकर दे रहे हैं।

रिपोर्टर: नीचे वाला टिकट कितने का मिलेगा?
दलाल: 
आपको ऊपर वाला तीन हजार रुपये में दे देंगे। नीचे वाला 700-800 रुपये और महंगा मिलेगा। मैं बता दूं कि ऊपर वाली सीट से ज्यादा अच्छा दिखता है।

(इसी बीच दूसरा दलाल आता है और कहता है कि 2600 में टिकट दे दूंगा। फिर उससे बातचीत होने लगती है…)

रिपोर्टर: फर्जी टिकट तो नहीं दे दोगे?
दलाल: 
अरे भइया, फर्जी क्यों देंगे। आप टिकट लीजिए और यहीं काउंटर पर आकर चेक करा लीजिए। वो बता देंगे कि असली है या नहीं।

रिपोर्टर: ज्यादा से ज्यादा कितने टिकट दे सकते हो?
दलाल: 
20 से 30 टिकट हो जाएंगे। हालांकि, रेट थोड़ा ज्यादा पड़ेगा।
(इसके बाद रिपोर्टर थोड़ी देर में आने की बात कहकर वहां से निकल जाता है।)

एलएसजी का क्रू मेंबर बता बेच रहा टिकट
एक दलाल खुद को एलएसजी का क्रू मेंबर बताकर टिकट बेच रहा था। कहा कि स्टेडियम के गेट नंबर दो पर आकर टिकट ले लेना। कोई दिक्कत नहीं होगी। तीन हजार में दे देंगे। उसने एलएसजी के कप्तान केएल राहुल के साथ अपनी फोटो भी दिखाई। यह भी कहा कि बृहस्पतिवार को या तो टिकट मिलेंगे नहीं, या फिर दाम 10 हजार रुपये तक होंगे।

पेमेंट ऑफलाइन करो या ऑनलाइन, सब चलेगा
दूसरे वाले दलाल से जब पूछा कि पैसे ऑनलाइन लोगे या ऑफलाइन तो बोला, जैसे चाहे पेमेंट कर दीजिए, सब चलेगा। यह भी बताया कि उसकी ऑफलाइन टिकट देने वालों से सेटिंग है। वह उन्हीं से टिकट लेकर बेचता है।

सिपाहियों के जाने ही शुरू कर दिया मोल भाव
सुबह 10.50 बजे सिपाही अरविंद कुमार और गिरीश कुमार टिकट लेने काउंटर पर पहुंचे। 11.15 बजे तक काउंटर नहीं खुला तो दोनों चले गए। जब तक ये काउंटर पर थे, दलाल दूर खड़े रहे। सिपाहियों के जाते ही दलाल काउंटर के आसपास खड़े लोगों के पास पहुंचकर मोल भाव करने लगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com