संकट हो तो दुश्मन भी हो जाते हैं साथ। इसकी एक नजीर पेश की है अमेरिका और रूस ने। पृथ्वी से 400 किमी की ऊंचाई पर इंटरनेशनल स्पेस सेंटर (आइएसएस) से एयर लीक के कारण केबिन का एयर प्रेशर कम होने लगा था। अमेरिका की नासा और रूस के अंतरिक्ष यात्रियों ने पता चलते ही तुरंत इसे बंद कर किया।
इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में अंतरिक्षयात्रियों को रूसी अंतरिक्षयान में हुए एक छोटे से छेद को भरने में कामयाबी मिली। इस छेद की वजह से हवा का रिसाव हो रहा था। सूत्रों का कहना है कि कि सूक्ष्म उल्कापिंड के टकराने (मेटेरॉयट स्ट्राइक) से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में छोटा सा छेद हो गया जिसे अस्थायी तौर पर बंद तो कर दिया गया लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बन गई है। हालांकि नासा व रूस ने कहा है कि अंतरिक्षयात्री खतरे में नहीं थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal