एयर बबल व्यवस्था के लिए भारत की और 13 देशों से बातचीत : हरदीप सिंह पुरी

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया, जापान और सिंगापुर समेत और 13 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था स्थापित करने के लिए बातचीत चल रही है। कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बंद है।

एयर बबल दो देशों के बीच एक करार है, जिसमें उन देशों की एयरलाइंस कुछ नियमों के पालन के साथ इंटरनेशनल उड़ान भर सकती हैं। कोरोना संकट के दौरान यह व्यवस्था शुरू हुई है।

पुरी ने ट्वीट कर कहा कि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान के साथ भी यह व्यवस्था कायम करने का प्रस्ताव किया गया है। इस व्यवस्था के तहत जुलाई से ही भारत और अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और मालदीव के बीच विमान सेवा संचालित हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com