एयर इंडिया आर्थिक दिक्कतों से निपटने के लिए बेचेगी अपनी संपत्तियां और जमीन

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया आर्थिक तंगी से उबरने के लिए अब अपनी संपत्तियों और जमीन को बेचेगी। एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने 50 से अधिक संपत्तियों और जमीन बेचने का फैसला किया है। इन संपत्तियों को बेचकर कंपनी को 500 करोड़ रुपए जुटाने में मदद मिलेगी।

एयर इंडिया इस बिक्री में ऐसी संपत्तियों को भी बेचेगी जो पिछली बार अधिक कीमत की वजह से नहीं बिक पाई थीं।जानकारी के मुताबिक इस बिक्री में मुंबई के बांद्रा, माहिम, खार, कोलाबा, कफ परेड और मलाड क्षेत्र के अपार्टमेंट बिकेंगे। इसके अलावा बिक्री में बेंगलुरु के इंदिरानगर, अहमदाबाद के नवरंगपुरा और मेमनगर क्षेत्र के अपार्टमेंट भी शामिल हैं।

एयरलाइंस जमीन की बिक्री में कोलकाता, पुणे, भुज, गोवा, ग्वालियर, त्रिवेंद्रम और नाशिक शहर की जमीन बेचेगी। एयरलाइंस की ओर से बिक्री के लिए गुरुवार को अखबारों में विज्ञापन भी दिए गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिक्री होने वाली संपत्तियों की बोली ई-नीलामी के जरिए होगी। कंपनी एमएसटीसी लिमिटेड के द्वारा इसकी बोली लगाई जाएगी। आवासीय फ्लैट और जमीन की ई-बोली 12 अक्टूबर तक लगाई जा सकेगी। बीते फरवरी में रीयल एस्टेट में छाई मंदी से संपत्ति बिक्री में एअर इंडिया को निराशा हाथ लगी थी। एयर इंडिया पर फिलहाल 55,000 करोड़ रुपए का कर्ज है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com