एयरलाइन कंपनी इंडिगो को दूसरी तिमाही में 189 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ!

एयरलाइन कंपनी इंडिगो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 188.9 करोड़ रुपए रहा। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन बढ़े यातायात और क्षमता वृद्धि के कारण लगातार चार तिमाहियों से मुनाफे में है। इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,583.3 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

कंपनी ने बयान में कहा कि सितंबर, 2023 तिमाही में शुद्ध लाभ (विदेशी विनिमय घाटा हटाकर) 806.1 करोड़ रुपए रहा। इंडियो की कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 20.6 प्रतिशत बढ़कर 15,502.9 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,852.3 करोड़ रुपए थी।

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा, “अपनी स्पष्ट रणनीति और कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ हमने एक पूरा चक्र पूरा कर लिया है और पिछली चार तिमाहियों से मुनाफे में बने हुए हैं।” विज्ञप्ति के अनुसार, सितंबर तिमाही में एयरलाइन की क्षमता 27.7 प्रतिशत बढ़ी, जो ‘मौसमी तौर पर सबसे कमजोर तिमाही’ है। तिमाही के दौरान यात्रियों की संख्या 33.4 प्रतिशत बढ़कर 2.63 करोड़ हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com