आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में नेटवर्क और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सुबह 7 बजे से 9.15 तक मतदान केंद्र में कोई भी ग्रामीण मतदान करने नहीं पहुंचा है। सूचना पर कुसमी आदिवासी अंचल में प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे है और ग्रामीणों से मतदान करने की बात की जा रही है। मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मेडरा गांव के मतदान केंद्र का मामला है।
बता दे कि सीधी में मध्य प्रदेश की 6 सीटों समेत आज लोकसभा चुनाव पहले चरण का मतदान हो रहा है। लेकिन सीधी जिले के इस गांव में अभी तक मतदान शुरु नहीं हो सका है। गांव मेडरा के लोगों ने पानी और नेटवर्क की समस्या को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है।
बता दें कि सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा और कांग्रेस से कमलेश्वर पटेल मैदान में हैं। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अजय प्रताप सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।