एमपी: सीएम यादव करेंगे 559 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 12 अक्टूबर को श्योपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1541 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्योपुर मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 98.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 460.40 करोड़ रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड़ रुपये की सीसीएल राशि

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट (CCL) राशि का चेक सौंपेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रतियोगिता पुरस्कार योजना, आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क उपचार योजना, मुख्यमंत्री कल्याण विवाह सहायता योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com